"Strange is our situation here on Earth. Each one of comes for a short visit, not knowing why, yet sometimes seeming to divine a purpose. From the standpoint of daily life, however, there is one thing we do know: that the man is here for the sake of other men - above all for those upon whose smiles and well-being our own happiness depends."
- Albert Einstein
धरती पर हमारी स्थिति बहुत निराली है. हम में से हर एक यहाँ अल्प-कालिक भ्रमण के लिए आता है, बिना जाने क्यों. फिर भी ना मालूम क्यों हमें किसी दिव्य ईश्वरीय प्रयोजन की प्रतीति होती है. पर अगर दैनिक जीवन के दृष्टिकोण से देखा जाए, तो एक बात तो निश्चित रूप से जान पड़ती है, वो ये कि आदमी एक दूसरे के लिए है. किसी और कारण से भी अधिक, हमारी अपनी ख़ुशी, दूसरे की मुस्कान और उसके कल्याण पर ही निर्भर है.
- एल्बर्ट आएन्स्टाइन
अनुवाद करने के उद्दंडता मैं करता रहता हूँ।
उद्दंडता बहुत भली है, करते रहिएगा।
ReplyDelete